तुर्की की सेना ने आज बताया कि उत्तरी सीरिया के अलबाब कस्बे में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के 44 आतंकवादी मारे गए तथा 117 घायल हो गए।
सेना ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि ISIS के साथ संघर्ष में 7 विद्रोही भी घायल हो गए। ISIS के 117 ठिकानों पर तोपों तथा अस्त्रों हमला किया गया. सीरियाई विद्रोहियों ने जिनका समर्थन तुर्की की सेना कर रही है, अल बाब को चारों तरफ से घेर लिया है।इससे पहले इराक के मोसुल शहर के पास आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट की ओर से किए गए मोर्टार हमले में शनिवार को नौ लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 17 लोग घायल भी हुए थे। बता दें कि इराकी सेना और कुर्द बलों ने मोसुल और पूरे नीनेवेह प्रांत को मुक्त कराने के लिए 17 अक्टूबर से एक अभियान शुरू किया है।