वाॅशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके कार्यालय के फोन टैप करवाए थे। हालांकि ट्रंप द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन बराक ओबामा के प्रवक्ता केविन लेवाइस ने किया। उनका कहना था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अमेरिकी नागरिक के सर्विलांस का आदेश नहीं दिया।
लेवाइस ने यह भी कहा कि बराक ओबामा प्रशासन में कार्डिनल नियम था कि व्हाइट हाउस का कोई अधिकारी विधि विभाग की स्वतंत्रत जांच में हस्तक्षेप नहीं करेगा। जिसके अंतर्गत राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस के किसी अधिकारी ने अमेरिकी नागरिक के सर्विलांस का आदेश नही दिया।
डोनाल्ड ट्रंप के माध्यम से आरोप लगाए गए कि अपने दावों को लेकर किसी तरह के ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं किए गए। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि यह बेहद भयावह है। उन्होंने कहा कि क्या आखिर इस तरह से फोन टेपिंग उचित कदम है।