टेंट से बनवा दिया दुल्हन का जोड़ा

करनी थी ऐसी शादी, तो पुराने टेंट से बनवा दिया दुल्हन का जोड़ा

दुनिया की सबसे निर्जन जगहों में से एक है अंटार्टिक। दूर दूर तक इंसान का नामो-निशान नहीं। हर तरफ सिर्फ बर्फ की चादर। ऐसी वीरान जगह पर भी एक जोड़ी ने शादी रचाई। लेकिन क्यों?टेंट से बनवा दिया दुल्हन का जोड़ा

ध्रुवों पर काम करने वाले दो गाइड्स ब्रिटिश आर्कटिक टेरिटरी (बीएटी) में शादी रचाने वाला पहला जोड़ा बन गए हैं। टॉम सिल्वेस्टर और जूली बॉम ने अंटार्कटिक प्रायद्वीप के पश्चिम में एडिलेड आइलैंड पर स्थित रॉदेरा रिसर्च स्टेशन पर शादी रचा ली है।

दुल्हान जूली बॉम का शादी का जोड़ा नारंगी रंग का था जो एक पुराने टेंट से बनाया गया था। शादी के समय समारोह स्थल पर तापमान शून्य से नौ डिग्री (15 फ़ॉरेनहाइट) नीचे था।

एक ऐसा मंदिर जहा मोटरसाइकिल की होती है पूजा, दूर-दूर से आते हैं लोग

सिल्वेस्टर कहते हैं, अंटार्कटिक बेहद ख़ूबसूरत जगह है और हमने यहां पर कई अच्छे दोस्त बनाए हैं। शादी के लिए इससे बेहतर कोई और जगह हो ही नहीं सकती थी।”

सिल्वेस्टर ने कहा, “हम हमेशा से चाहते थे कि हमारी शादी छोटे पैमाने पर हो, लेकिन हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि हम दुनिया के सबसे निर्जन जगहों में से एक जगह पर शादी करेंगे।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com