24 जून, 1987 को अर्जेंटीना में जन्में लियोनेल मेसी स्टार फुटबॉलर हैं। फुटबॉल जगत में मेसी ने अपनी काबिलियत के दम पर खूब प्रसिद्धी पाई, हालांकि फीफा वर्ल्ड कप 2018 में मेसी का जादू गायब सा हो गया। अर्जेंटीना अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई और मेसी के नाम भी कोई गोल नहीं है। कुछ लोग तो मेसी की आलोचना तक करने लगे। खैर एक खिलाड़ी की जिंदगी में ऐसा वक्त जरूर आता है जब वह अर्श से फर्श पर गिरता है। मेसी की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही और वह लगातार हार रहे। मगर आपको बता दें कि मेसी ने अपनी जिंदगी में 10 काम ऐसे किए हैं जब उन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया। फॉक्स स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व के अमीर खिलाड़ियों में शामिल मेसी चैरिटी में भी अव्वल रहते हैं। ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि बार-बार किया है। भूकंप पीड़ित हो या अस्पताल में इलाज करा रहा मरीज, मेसी हर समय मदद करने को तैयार रहते हैं।
साभार : इंस्टाग्राम
चिल्ड्रेन हॉस्पिटल को दान कर दिए 5 करोड़ रुपये
साल 2007 में लियोनेल मेसी एक अस्पताल गए थे। वहां उन्होंने कुछ गरीब बच्चों को देखा जो काफी बीमार थे। बस यहीं से मेसी के मन में आम लोगों की सहायता करने का जुनून चढ़ गया। इसके बाद उन्होंने ‘द लियोनेल मेसी फाउंडेशन’ नाम की एक चैरिटेबल संस्था बनाई जो अब दुनिया भर में घूम-घूमकर गरीबों और बच्चों की मदद करती है। मेसी के इस नेक कार्य का देखते हुए यूनीसेफ ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है। बतौर एंबेसडर मेसी एक बार अपने शहर रोसरियो के एक चिल्ड्रेन हॉस्पिटल जहां सुविधाओं का अभाव था। बस फिर क्या मेसी ने अस्पताल को 5.3 करोड़ रुपये दान कर दिए और बार्सिलोना से एक्सपर्ट की एक टीम भेजी जो अस्पताल के लोकल स्टॉफ को अच्छी ट्रेनिंग दे सके।