टीम इंडिया की नजर क्‍लीन स्‍वीप पर, बारिश के कारण टॉस में हो रही देर

टीम इंडिया की नजर क्‍लीन स्‍वीप पर, बारिश के कारण टॉस में हो रही देर

कोलंबो: श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज के अंतिम वनडे टीम इंडिया की निगाहें आज क्‍लीन स्‍वीप पर टिकी हुई हैं. टीम इंडिया यदि ऐसा कर पाती है तो श्रीलंका में टीम के लिए ये एक नया रिकॉर्ड होगा.टीम इंडिया की नजर क्‍लीन स्‍वीप पर, बारिश के कारण टॉस में हो रही देर

कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री जीत की भूख की बात करते रहे हैं. दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए भारत की जीत लगभग तय लग रही है क्योंकि श्रीलंका इस पूरी सीरीज में उसके आगे कहीं भी नजर नहीं आई. भारत ने इससे पहले अपने घर में 2014-15 में श्रीलंका को 5-0 से हराया था. इसके साथ ही भारत दूसरी बार विदेशी जमीं पर 5-0 से जीत हासिल करने का रिकार्ड भी अपने नाम कर सकता है. इससे पहले भारत ने विराट कोहली की ही कप्तानी में जिम्बाब्वे को 2013 में 5-0 से हराया था. श्रीलंकाई टीम इस सीरीज़ में दो मैच भी नहीं जीत पाई. इस तरह मेज़बान टीम ने इस सीरीज़ में 2019 वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री का मौक़ा गंवा दिया. अब वर्ल्‍डकप के लिए उसे क्‍वालिफाई करना होगा. हल्‍की बारिश के कारण मैच के टॉस में विलंब हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों…हुआ

टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 9 विकेट से जीता था जबकि दूसरे मैच मे उसे तीन विकेट से जीत हासिल हुई थी.श्रीलंकाई टीम ज़रूर चाहेगी कि ये सीरीज़ जल्दी ख़त्म हो ताकि वो फिर से टीम को संवारने का तरीका ढूंढ सकें. लेकिन पांचवें मैच में कप्तान उपुल थरंगा की वापसी के सहारे मेज़बान टीम फिर से अलग चुनौती पेश करने का ज़ोर लगा सकती है. अब तक फ़ॉर्म में नहीं चल रहे केएल राहुल के लिए भी सीरीज़ में खुद को साबित करना का ये आख़िरी मौक़ा है.  विराट ने प्रयोग की बात ज़रूर कही है लेकिन जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया में आख़िरी मैच में बदलाव की गुंजाइश कम नज़र आती है.

टीम के युवा स्टार मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शारदुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का ये अच्छा मौक़ा साबित हो सकता है. पिछली विंडीज़ सीरीज़ में मैन ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब जीतने वाले अजिंक्य रहाणे को सीरीज़ में अब तक मैदान पर उतरने का मौक़ा मिल सका है. रहाणे को शिखर धवन की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है. धवन मां का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं होने के कारण भारत वापस लौट आए हैं.टीम इंडिया पिछले क़रीब दस साल में ज़िंबाब्वे, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीम को व्हाइटवॉश कर बड़ी जीत हासिल कर चुकी है. श्रीलंका का नाम भारत की इस लिस्ट को और चमकदार बना सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com