जियो समर सरप्राइज ऑफर उठा सकते हैं लाभ, ये रहा सबूत

जियो समर सरप्राइज अभी बंद नहीं हुआ है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। आपके पास भी अभी भी मौका है और आप समर सरप्राइज का फायदा प्राइम मेंबरशिप के साथ 303 रुपये या इससे ज्यादा रिचार्ज करा कर उठा सकते हैं।

Moto G5 के बाद अब Moto E3 लाने की तैयारी में Lenovo

अभी भी हो रहा है रिचार्ज, ये रहा सबूत

1 रुपए में मिल रहा है Redmi को ये स्मार्टफोन, इस तरह जल्दी खरीदें

अब सवाल ये है कि क्या अभी भी समर सरप्राइज ऑफर लिया जा सकता है तो इसका जवाब है हां, आपके पास अभी भी जियो समर सरप्राइज लेने का मौका है, क्योंकि हमने खुद इसकी पुष्टि की है। हमने 303 का समर सरप्राइज रिचार्ज किया और रिचार्ज सक्सेसफुल हो गया।

साथ ही कंपनी की ओर से हमें’ Thank you for recharging. Your JIO SUMMER SURPRISE offer will start on 16th April.’ का मैसेज भी मिला। साथ ही यदि आपने अभी तक जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है तो आप 15 अप्रैल तक मेंबरशिप ले सकते हैं, क्योंकि ट्राई ने रिलायंस को फ्री ऑफर बंद करने का सुझाव दिया है ना कि प्राइम मेंबरशिप। 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com