नई दिल्ली: श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन और अंशुला कपूर पिता बोनी कपूर के साथ इस कठिन घड़ी में मजबूती के साथ खड़े हैं. अंशुला और अर्जुन पुरानी कड़वाहट को भूलकर अपनी सौतेली बहन जाह्नवी और खुशी को इस सदमे से उबरने में मदद कर रहे हैं. हाल ही में अंशुला ने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी और खुशी पर भद्दे कमेंट्स करने वालों को आड़े हाथों लिया और ट्रोलर की जमकर क्लास लगाई. अर्जुन कपूर की एक फीमेल फैन ने जब उनकी सौतेली बहनों को ट्रोल किया, तो अंशुला ने साफ कह दिया कि मेरी बहनों के बारे में अपशब्द कहना बंद करें.
सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में अंशुला ने डटकर रहने की बात कही है. इसी पोस्ट पर एक यूजर ने जाह्नवी और खुशी के अलावा उनके पिता बोनी कपूर को लेकर भी भद्दे कमेंट्स किए. अंशुला ने पहले इस कमेंट को डिलीट किया और फिर लिखा- आपसे गुजारिश है कि आप इस तरह के अपशब्द मेरी बहनों के लिए इस्तेमाल करने से बचें. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया, इसलिए मैंने आपके कमेंट्स डिलीट कर दिए. आपके अंदर मेरे और भाई (अर्जुन कपूर) को लेकर जो प्यार और जुनून है उसके लिए मैं आपकी आभारी हूं. लेकिन गुजारिश है कि खुशी फैलाएं और अच्छा माहौल बनाएं. आपके प्यार के लिए शुक्रिया.
बता दें, बोनी कपूर की पहली शादी मोना कपूर से हुई थी. इनके दो बच्चे हुए अर्जुन और अंशुला. साल 1996 में बोनी ने मोना से तलाक लेकर इसी साल श्रीदेवी से शादी रचाई थी. हालांकि, मोना कपूर ने अर्जुन और अंशुला को कभी अपने पिता से दूर नहीं रखा. साल 2012 में मोना कपूर का निधन हो गया.