जानिए पुणे के पिच क्यूरेटर-मीडिया रिपोर्टर की जुबानी

पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर और मीडिया के रिपोर्टर के बीच काफी लंबी बातचीत हुई। सलगांवकर ने कहा कि वह पैसों के लिए बुकी की जरूरत वाली पिच तैयार कर देंगे। सलगांवकर ने यह भी कहा कि मैच में हाई स्कोर बनेगा। मैच में 337 का स्कोर भी चेस हो जाएगा।  

बहुत अच्छी पिच है, 337 रन बनेंगे 

रिपोर्टर- भारत और न्यूजीलैंड के मैच के लिए पुणे की पिच किस तरह की तैयार की गई है 
क्यूरेटर- बहुत अच्छी पिच है। 337 रन बनेंगे रिपोर्टर-पक्का
क्यूरेटर-पक्का, इस पिच में 337 का स्कोर चेस कर लिया जाएगा 

रिपोर्टर-क्या यह वही पिच है जो आपने मुझे 23 अक्टूबर को दिखाया था
क्यूरेटर- हां 

रिपोर्टर-नंबर 8
क्यूरेटर- जो बताया वह पूरा सही है। कोई संदेह नहीं होना चा‌हिए

हम लोगों के पास पॉवर है

रिपोर्टर-अंतरराष्ट्रीय मैच की पिच के पास किसी अजनबी को जाने की अनुमति नहीं है
क्यूरेटर- जी, लोगों को यहां आने की अनुमति नहीं है। लेकिन हम लोगों के पास पॉवर है। हम लोग अनुमति दे देते हैं।बीसीसीआई पर्यवेक्षक और क्यूरेटर यहां है। बीसीसीआई क्यूरेटर मेरे सिर पर है। रिपोर्टर-ओके, क्‍या यह बीसीसीआई क्यूरेटर है 
क्यूरेटर- यह पर्यवेक्षक है 

रिपोर्टर-क्या नाम है उसका
क्यूरेटर- रमेश महामुनकर 

रिपोर्टर-बाहर को कोई व्यक्ति पिच का मुआयना नहीं कर सकता
क्यूरेटर- बिलकुल नहीं 

दो खिलाड़ी पिच पर बाउंस चाहते हैं

रिपोर्टर-दो खिलाड़ी पिच पर बाउंस चाहते हैं, क्या ऐसा हो सकता है 
क्यूरेटर- बिलकुल, उनको बाउंस मिलेगीरिपोर्टर-हां, पक्का
क्यूरेटर- एकदम पक्का 

रिपोर्टर-हम चाहते हैं कि न्यूजीलैंड मैच जीते, हम उसके पक्ष में है 
क्यूरेटर- न्यूजीलैंड टीम स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा रखती है। हमारी पिच हमेशा तेज गेंदबाजों की मददगार होती है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह 340 रन का विकेट है। 

रिपोर्टर-यह तो काफी अच्छा है। इस पर सट्टा लगाया जा सकता है। लेकिन हम चाहते हैं  कि मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में रहे 
क्यूरेटर- ऐसा ही होगा, मैंने तुम्‍हे बोल दिया 

क्या, उनको मदद मिलेगी

रिपोर्टर-क्या उनको मदद मिलेगी
क्यूरेटर- बिलकुल मिलेगी रिपोर्टर-क्‍या पिच 30 मिनट में बदली जा सकती है  
क्यूरेटर- बिलकुल 5 ‌मिनट में बदली जा सकती है। यह काफी कठिन और खतरनाक काम है। 

रिपोर्टर-यह कैसे करोगे 
क्यूरेटर- एक छोटा सा छेद करने के बाद उसमें पानी डाल देंगे। पिच का मिजाज बदल जाएगा। तुम जरा अपने जूते घिसो और पिच का स्वभाव बदल जाएगा। 

रिपोर्टर-हम लोगों को कितनी रकम तुम्हे देनी चाहिए 
क्यूरेटर- पहले तुम मैच देखो फिर हमारे साथ डील करो 

रिपोर्टर-हमें तुम्हे कब रकम देनी चाहिए 
क्यूरेटर- पहले मैच को खतम हो जाने दो 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com