जानिए दारू कब ले लेती हैं आपकी जान, पीने वालों को जीना है तो अब ये खबर पढ़कर ही पीना है…

एक तरफ सरकार अपने नियंत्रण में शराब लोगों को परोसती है तो दूसरी तरफ बहुत लोग ऐसे हैं जो सस्ती शराब की लालच में अपनी जिंदगी को दांव पर लगा देते हैं। इसी सिलसिलें में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर शराब क्यों जहरीली हो जाती है और वो मौत की वजह कैसे बन जाती है।

ज्यादा नशा लाने की कोशिश में कच्ची शराब जहरीली हो जाती है। कच्ची शराब बनाने में गुड़, शीरा से लहन तैयार किया जाता है। लहन को मिट्टी में गाड़ दिया जाता है। इसमें यूरिया और बेसरमबेल की पत्ती डाला जाता है। ज्यादा नशीली बनाने के लिए इसमें ऑक्सिटोसिन मिला दिया जाता है, जो मौत का कारण बनती है।

आपको बता दें कि कच्ची शराब में यूरिया और ऑक्सिटोसिन जैसे केमिल पदार्थ मिलाने की वजह से मिथाइल एल्कोल्हल बन जाता है। इसकी वजह से ही लोगों की मौत हो जाती है। मिथाइल शरीर में जाते ही केमि‍कल रि‍एक्‍शन तेज होता है। इससे शरीर के अंदरूनी अंग काम करना बंद कर देते हैं। इसकी वजह से कई बार तुरंत मौत हो जाती है और कुछ लोग हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान दम तोड़ देते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com