जानिए, आपके बेबी के लिए क्‍यों खतरनाक है जॉनसन एंड जॉनसन

 भारत में अपने बेबी के लिए जॉनसन एंड जॉनसन के उत्‍पाद पर अपार श्रद्धा रखने वालों के लिए यह खबर बेचैन कर सकती है। अमेरिकी अदालत ने पीड़‍ित 22 महिलाओं को इस कंपनी से 470 करोड़ डॉलर (लगभग 32,000 करोड़ रुपये) हर्जाना देने को कहा है। ऐसे में यह सवाल उठाना लाजमी है कि क्‍या सच में इसके उत्‍पाद खतरनाक हैं। आइए जानते हैं इनके उत्‍पाद में मिलावाट केमिकल से क्‍या-क्‍या खतरे हो सकते हैं।

दरअसल, मुलायम, सफ़ेद और सुगन्धित टेलकम पाउडर बहुत सी भारतीय महिलाओं का भी सौंदर्य प्रसाधन का प्रमुख हिस्‍सा है| टेलकम पाउडर पसीने और नमी को शरीर से बाहर निकालने और डिओड्रेंट की भांति काम करता है। यह बेबी के डायपर से हुए निशानों और रगड़ को कम करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (2010) ने इसे सुरक्षित कॉस्मेटिक प्रोडक्ट घोषित किया है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो इसे नुकसानकारी बनाती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com