क्रिकेटर जहीर खान और क्रिकेटर सागरिका घाटगे ने गुरुवार को कोर्ट मैरिज की थी. उसके बाद दोनों ने अपने दोस्तों के लिए कॉकटेल पार्टी भी रखी थी. रविवार को सागरिका की मेहंदी सेरेमनी थी, जिसमें फिर उनके करीबी शामिल हुए.
सागरिका ने लाइट ब्लू लहंगा पहना था, वहीं जहीर ने ब्लू कुर्ता पहना था.

27 नवंबर को दोनों रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट करेंगे.

क्रिकेटर अजीत अगरकर अपनी पत्नी फातिमा के साथ.

युवराज सिंह अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ.

युवराज सिंह और अंगद बेदी.

सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ.

विद्या मालवड़े.

आशीष नेहरा.
