जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाज़ी में किया ये ऐतिहासिक कारनामा, जानकर हैरान रह जायेगें

एडिलेड टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह ने एक अनोखा कारनामा किया है। जसप्रीत बुमराह जब गेंदबाजी करते हैं तो उनकी रफ्तार औसत स्पीड 142-143 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रहती है। एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह ने जिस रफ्तार से गेंदबाजी की है, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद बुमराह ने 153.25 किमी प्रति घंटे से फेंकी। उनकी यह गति देखकर सभी हैरान रह गये। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का कोई गेंदबाज भी इतनी तेज गेंद नहीं फेंक पाया है।

जानिए, लड़कियां किस उम्र के लड़कों से संबंध बनाना पसंद करती

भारत के कम ही गेंदबाजों ने किया है ऐसा

अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के कम ही गेंदबाजों ने अभी तक 150 किमी प्रति घंटे से तेज गेंद फेंकी है। हमेशा माध्यम गति के गेंदबाजों के लिए मशहूर भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कई बाद अपनी गति से सभी को प्रभावित किया है।बुमराह के अलावा उमेश यादव, वरुण आरोन, जवागल श्रीनाथ जैसे गेंदबाजों ने कई मौकों पर 150 से तेज गेंद फेंकी है। अब बुमराह ने भी यह कारनामा कर दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com