नई दिल्ली : Tata Group के स्वामित्व वाली लग्ज़री कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने रेंज रोवर इवोक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस कार की दिल्ली के शोरूम में कीमत 49.10 लाख रुपए से लेकर 67.9 लाख रुपए तक है।
कंपनी ने इस कार को 6 वेरिएंट्स में उतारा है। कंपनी के अध्यक्ष रोहित सूरी ने एक बयान में कहा है कि रेंज रोवर इवोक को भारतीय बाजार में पेश किए जाने के बाद से ही काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, जिसकी वजह से हमें इसका 2017 मॉडल पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है। फोर व्हील ड्राइव वाली रेंज रोवर इवोक में टेर्रेन रिस्पांस सिस्टम (TRS) दिया गया है। इस सिस्टम की मदद से ड्राइवर टेर्रेन के ग्रास, स्नो, सेंड और रोक्स मोड्स पर कार चला सकता है। जिसकी वजह से इस कार को हर तरह के रोड पर स्मूथ चलाया जा सकेगा। इसके साथ ही 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंनमेंट स्क्रीन जो सिर्फ टॉप वेरिएंट के मॉडल HSE और HSE डायनामिक में लगाया गया है। बाकी के वेरिएंट्स में कंपनी ने 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंनमेंट स्क्रीन लगाई गई है। कार में लैदर अपहोलस्ट्री, पैनोरेमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक सीट्स, हैड्स अप डिसप्ले और पावर्ड टेलगेट लगाई गई है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार में 2.2 लीटर SD4 इंजन बूट दिया गया है। वहीं सभी नई रेंज रोवर इवोक में अब 2.0 लीटर एल्यूमीनियम डीज़ल इंजन दिया गया है। यहीं इंजन जेगुआर की XF मॉडल में भी दिया गया है। 1999CC का यह फोर सिलेंडर डीज़ल इंजन 180ps की पावर के साथ 430nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह इंजन 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। वहीं, XF को 8 स्पीड गिरयबॉक्स से लैस किया गया है।