वैसे तो आपने चोरी के कई कहानी किस्से सुने होंगे लेकिन हाल ही में चोरी करने के इरादे से गए चोर की ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे OMG..
ये तस्वीर बर्मिंघम के एक रेस्टोरेंट की है। जहां पर चोर चोरी करने गया था लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हो गया कि उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
दरअसल , चोरी करने के बाद भागने के लिए चोर ने रेस्टोरेंट के रोशनदान से भागने की कोशिश की लेकिन वो उसमें फंस गया। चोर ने अपने आप को निकालने की बहुत कोशिश की, पर उसकी सभी कोशिशें फेल हो गई।
सुबह होते ही लोगों की भीड़ रेस्टोरेंट के बाहर इकट्ठा हो गई। तभी किसी ने फायर ब्रिगेड को फोन किया और उसे वहां से निकालने का प्रयास किया। खिड़की में चोर करीब 7 घंटे तक उल्टा लटका रहा। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसे वेस्ट मिडलेड्स पुलिस ने पोस्ट किया है।