चीन : तेजी से विकास करने वाले देशों में चीन का नाम सबसे ऊपर है. टेक्नोलॉजी के मामले में उसकी अपनी एक अलग ही पहचान है. हाई स्पीड ट्रेनें और आसमान को छूती इमारतें पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन गत शनिवार को चीन निर्माण नहीं विध्वंस के लिए चर्चा में रहा.
दरअसल सेंट्रल चाइना के हैंकोऊ में निर्माण के सिलसिले में एक जगह पर पहले से खड़ी इमारतों को गिराया गया ताकि वहां फिर से नई इमारतें खड़ी की जाए. जिसके लिए चीन में एक नायाब तरीका अपनाया गया और 19 इमारतों को महज 10 सेकेंड्स के भीतर ही एक धमाके के जरिए धराशायी कर दिया गया.
स्थानीय मीडिया से मिली खबरों के अनुसार जिन इमारतों को गिराया गया वे 11 से 12 मंजिला थीं और ये 15 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैली हुई थी. बताया जा रहा है कि 5 टन से ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया और इसे एक लाख 20 हजार स्थानों पर सेट किया गया. जिसके बाद धमाका किया गया और महज 10 सेकेंड्स में वहां खड़ी पुरानी इमारते ताश के पत्तों की तरह ढह गईं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal