चालीस पार करने के बाद बहोत तकलीफ होती है…

1. चालीस पार करने के बाद बहोत तकलीफ होती है…
कुछ अच्छा नही लगता..
30 पर थे तब कितना अच्छा लगता था..
कितना उत्साह था life में..

कभी भी कही भी जा सकते थे..
अब बाहर निकलने का मन ही नही करता…

20 पर थे तब तो बहार ही कुछ और थी..
कितना भी काम कर लो थकते नही थे..

पर अब तो किसी काम मे मन नही लगता…
45 तक पहुच जायेगे तो ना जाने क्या होगा सोचकर ही डर जाते है.

नही नही
मेरी उम्र की बात नही कर रहा हूँ… तापमान के बारे में बोल रहा था.
मई आने वाला है न.

 

2. ट्रैफिक जाम में फंसी कार का ड्राइवर बहुत परेशान था.
अचानक किसी ने उसकी साइड विंडो पर नॉक किया.

ड्राइवर ने खिड़की का काँच गिराया और पूछा : “क्या बात है भाई ?”

नॉक करने वाले ने जवाब दिया : “अपराधियों के एक गैंग ने केजरीवाल को किडनैप कर लिया है
और 500 करोड़ की फिरौती माँगी है.
चेतावनी दी है कि, अगर पैसे नहीं दिए तो केजरीवाल को पेट्रोल डालकर जला देंगे.
इसलिए हम यहाँ सभी कार वालों से सहयोग मांग रहे हैं.”

कार ड्राइवर ने सवाल किया : “औसतन, सभी लोग कितना कितना दे रहे हैं 
उस आदमी ने जवाब दिया : “करीब करीब 2 लीटर पेट्रोल तो सभी ने दिया है, कुछ ज्यादा भी दे रहे हैं.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com