गुलाब को खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है. यह स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने में बहुत कारगर है. इसके साथ ही हम इससे की तरह के स्पेशल डिश भी बना सकते हैं. लेकिन, क्या आपको पता हैं कि गुलाब से बॉडी लोशन (Body Lotion) भी बना सकते हैं. वैसे तो मार्केट में की तरह के बॉडी लोशन मिलते हैं. लेकिन, इस सभी में भारी मात्रा में केमिकल पाया जाता है. यह स्किन को फायदा पहुंचाने के बजाए नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से गुलाब की पंखुड़ियों से बॉडी लोशन बना सकते हैं. वह स्टेप्स हैं-
गुलाब की बॉडी क्रीम बनाने का तरीका-
- गुलाब बॉडी लोशन बनाने के लिए सबसे पहले आप फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों को रातभर भिगोकर रख दें
- इसका गुलाब जल निकाल लें
- सुबह उठकर एक पैन लें और उसमें शिया बटर डालें
- इसे गर्म होने दें ताकि शिया बटर पिघल जाएं
- जब यह पिघल जाएं तो गैस बंद कर दें
- इस अब थोड़ा ठंडा होने दें
- इसके बाद इसमें नारियल का तेल भी मिला दें
- इसे फ्रिज में रख दें और गाढ़ा होने दें
- फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर किसी डिब्बे में बंद कर स्टोर कर दें
- आपका बॉडी क्रीम तैयार है
- आप जब चाहें उसे यूज कर सकते हैं
गुलाब की बॉडी क्रीम के फायदे-
आपको बता दें कि गुलाब की पंखुड़ियों में एंटी बैक्टीरियल और एस्ट्रिंजेंट गुण पाए जाते हैं. यह स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है. इसके साथ ही यह स्किन को मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है. यह स्किन को लंबे समय तक जवां रखने में मददगार है. इसके साथ ही शिया बटर में विटामिन ए और ई पाया जाता है जो त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है.