उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने सीधी भर्ती के लिए ऑफिस असिस्टेंट (ग्रेड – 3) और स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) के पदों पर कुल 2662 वैकेंसी निकाली है. ऑफिस असिस्टेंट के पद 2402 वैकेंसी है और स्टेनोग्राफर के पद पर 260. ऑफिस असिस्टेंट के 2402 पदों में से 1204 अनारक्षित हैं. 647 अन्य पिछड़ा वर्ग, 504 अनुसूचित जाति और 47 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. वहीं स्टेनोग्राफर के 260 पदों में से 132 पद अनारक्षित हैं, 69 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 54 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य जरूरी नीचे देख सकते हैं – 
पद
ऑफिस असिस्टेंट के लिए
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और कम्प्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आना अनिवार्य
वेतन – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2600
स्टेनोग्राफर के लिए
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, 60 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी स्टेनोग्राफी और कम्प्यूटर पर 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग.
वेतन – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2600
आयु
दोनों ही पदों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 निर्धारित की गई है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर) को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 01 जुलाई,2016 से की जाएगी.
आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 700 रुपये और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड या भारतीय स्टेट बैंक चालान का उपयोग करके करना होगा.
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा ( सीबीटी – कंप्यूटर आधारित परीक्षा) और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा.
दोनों ही पदों के लिए लिखित परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दोनों में होगी. पहले राउंड में एनआईईएलआईटी के 50 सीसीसी लेवल प्रश्न होंगे. जबकि दूसरे राउंड में जीके, लॉजिकल रीजनिंग, जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश से जुड़े 180 प्रश्न होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा.
हालांकि परीक्षा की सही तारीख घोषत नहीं की गई है. लेकिन कॉरपोरेशन सितंबर के पहले सप्ताह में यह परीक्षा आयोजित कर सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal