गुजरात में दो समुदायों के बीच हिंसा, देशी बम से पुलिस कर्मियों पर हमला

img_20161208120454बुधवार देर रात वडोदरा के पुराने शहर में दो अलग-अलग समुदायों के गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक दूसरे पर काफी पत्थरबाजी भी गई।

इसके साथ ही भीड़ ने एक प्राइवेट कार और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस के वाहन पर भी एक देसी बम फेंका गया। पुलिस के मुताबिक यह भिड़ंत उस वक्त हुई, जब संवेदनशील इलाके फतेहपुरा से एक बारात जा रही थी। तभी उस पर पत्थर फेंके गए। घटना आधी रात 12.30 बजे की है। मामला तब और ज्यादा बिगड़ गया, जब दोनों समुदाय के लोग इकट्ठे हो गए और दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान एक दूसरों पर पत्थर फेंके जाने लगे।
जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस पहले दोनों समुदायों को समझा रही थी, लेकिन जब डिप्टी कमीश्नर ऑफ पुलिस के वाहन पर देसी बम फेंका गया तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने का फैसला लिया। भीड़ ने कार और बाईक को आग के हवाले कर दिया तो मौके पर एंबुलेंस पहुंची। सांप्रदायिक हिंसा में पांच पुलिसकर्मियों को मामूली चोट लगने की रिपोर्ट है।
ज्वाइंट कमीश्नर ऑफ पुलिस डीजे पटेल का कहना है, ‘करीब पांच अधिकारियों को चोट पहुंची है। हमारे पास भीड़ में से घायल होने वालों की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन यह तय है कि आंसू गैस के दौरान कुछ लोग भिड़ में से भी घायल हुए होंगे। शुरुआती जांच से हमें पता चला है कि विवाद एक बारात और स्थानीय लोगों के बीच हुई बहस के बाद हुआ। हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com