गुजरात के पंचमहल जिले के सिमालिया गांव में एक कुएं में गिरने से पांच साल की बच्ची समेत तीन लड़कियां डूब गईं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। दमावव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के घोघम्बा तालुका के एक ही गांव की रहने वाली तीनों लड़कियां जंगल में मवेशी चराने के लिए एक साथ गई थीं तभी यह घटना घटी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, जब लड़कियों में से एक खेत में स्थित कुएं पर अपनी प्यास बुझाने गई, तो वह अपना संतुलन खो बैठी और उसमें गिर गई। दो अन्य लड़कियां उसे बचाने के लिए कुएं की ओर दौड़ीं, लेकिन वे भी संतुलन खो बैठीं और उसमें गिर गईं। नतीजतन, तीनों लड़कियां डूब गईं।
इस बीच, पुलिस ने बताया कि जब नाबालिग देर शाम तक घर नहीं लौटे तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की और बाद में उनके शव कुएं में देखे।
उन्होंने बताया कि शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के दमावव पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पीड़ितों की पहचान कीर्ति (5), सरस्वती (10) और ललिता (12) के रूप में हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal