बताया जा रहा है कि मृतक दोनों आरोपियों मे से एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को मैसेजे करता था. जिससे गुस्साए नाबालिगो ने किसी नुकीले हथियार से उसका गला काटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार रात दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुई. मृतक का शव उसके घर के पास ही मिला है, उसके पूरे शरीर पर कई घाव थे और गर्दन पर कटने का निशान था.
पुलिस ने दोनों नाबालिगों को अपनी हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक दोनों नाबालिगों के साथ अक्सर घूमा करता था और इसी दौरान सलमान ने उनमें से किसी एक की गर्लफ्रेंड से दोस्ती कर ली थी. दोनों की मैसेज के ज़रिये बाते होने लगी. वही एक दिन नाबालिग ने अपनी गर्लफ्रेंड के फोन में मृतक के मैसेज देख लिए थे, तभी से वह गुस्से में था.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने अपने अन्य नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर मृतक को सबक सिखाने का फैसला किया था. जिसके बाद शनिवार को मौका मिलते ही दोनों नाबालिगों ने कथित तौर पर मृतक का गला काटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी कर दी