‘वाइन कंडोम’ बोतल के ऊपर आसानी से रोल हो जाता है और यह बची हुई वाइन को लंबे समय तक खराब होने से बचाता है। इसका आविष्कार करने वाले मां-बेटे अब इस बात की कोशिश में लगे हैं कि यह कंडोम मुख्यधारा की रिटेल की दुकानों पर उपलब्ध हो।
आम तौर पर अभी बाज़ार में उपलब्ध वाइन स्टोपर्स की ऊंचाई लंबी होती है जिसकी वजह से बोतल को फ्रिज में रखना मुश्किल होता है लेकिन इस कंडोम के आने से इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
किकस्टार्ट ऑनलाइन पर ‘वाइन कंडोम’ का मजेदार ढंग से इस्तेमाल बताया है और इसे बहुत ही सुविधाजनक बताया जा रहा है। गौरतलब है कि ‘वाइन कंडोम’ सिर्फ एक सिंगल नहीं खरीद सकते बल्कि ये 10 या 25 के पैक में बिकेगा।