ईरान की एक खूबसूरत झील अचानक लाल हो गई है। पहले सेटेलाइट से देखने पर यह झील नीले या हरे रंग की दिखाई देती थी। मगर, अब जो फोटो आए हैं, उनमें झील का रंग लाल दिखाई दे रहा है।
ऐसा क्यों हुआ इसके बारे में किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। मगर, कयास लगाए जा रहे हैं कि उर्मिया झील के पानी में संक्रमण के कारण इसका रंग लाल दिखाई दे रहा है।

कुछ लोगों का कहना है कि इस झील में खारेपन की मात्रा अधिक बढ़ गई है, इसलिए इसका रंग नीले से बदलकर लाल दिख रहा है। इस झील की तस्वीरों को नासा की ओर से सार्वजानिक करते ही दुनियाभर के भू-वैज्ञानिकों में खलबली मच गई।
तुर्की और ईरान की सीमा पर स्थित इस झील की पिछली तस्वीर 23 अप्रैल को ली गई थी। तब इस झील की तस्वीर में इसका रंग हरा आया था, लेकिन अचानक इसका रंग बदलकर लाल हो गया।
माना जा रहा है कि बीती गर्मियों में झील के खारेपन का स्तर काफी तेजी से बढ़ा है, जिसके कारण पानी का रंग बदल गया है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले 2011 में अमेरिका के टेक्सास में स्थित झील का रंग भी अचानक बदल गया था और वह भी लाल हो गई थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
