कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के 90वें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को रक्तदान शिविर में खून देने वाले लोगों को दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र और बैच मिलेगा.
यह सर फ्रैंक वोरेल डे का 38वां साल होगा जो वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज फ्रैंक वोरेल द्वारा भारत के पूर्व कप्तान नारी कॉन्ट्रेक्टर को खून देने की याद में मनाया जाता है. कॉन्ट्रेक्टर को 1960 के दशक में एक मैच के दौरान सिर में गेंद लग गई थी. 1,200 इकाई की क्षमता वाले सात ब्लड बैंक शुक्रवार को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खून एकत्रित करेंगे.