ठाणे.. ठाणे जिले में खुद को सीबीआई में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का प्रमुख बताकर चार लोगों से 88 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया. कासारवडवली की पुलिस ने जिले में नालासोपारा के रहने वाले कांस्टेबल अनंत प्रसाद पांडे (54) को गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार पांडे येलो गेट पुलिस थाना में तैनात है और पिछले साल दिसंबर से वह ड्यूटी पर नहीं आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, मार्च 2016 और दिसंबर 2017 के बीच उसने खुद को सीबीआई में एसपीजी प्रमुख बताकर कई पीड़ितों से विभिन्न वादे किये और उनसे 88 लाख रुपये भी लिये.
अधिकारी ने बताया, उसने पीड़ितों को शराब बिक्री का लाइसेंस देने, रेलवे स्टेशन पर दुकानें लगाने और रेलवे टिकट चेकर के रूप में नौकरी दिलाने का वादा किया था. शिकायत के आधार पर ठाणे पुलिस ने कल उसे नालासोपारा से गिरफ्तार किया. उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया था, जिसने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal