अफवाहों के बाजार के बिना शायद हॉलीवुड एक कदम भी ना चल पाए. इस समय हॉलीवुड में सबसे बड़ी अफवाह यह चल रही है कि जल्द ही कार्दशियन फैमिली में एक नया मेहमान आने वाला है. जी हां, खबरों के अनुसार ख्लोए कार्दशियन प्रेग्नेंट है. अगर यह सच है तो ख्लोए कार्दशियन इस वक्त बहुत ज्यादा खुश होंगी क्योंकि वह हमेशा से ही अपनी फैमिली बढ़ाना चाहती थी.
ख्लोए कार्दशियन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि ‘मैं इस वक्त बहुत ज्यादा खुश हूँ’. और होंगी भी क्यों नहीं, उन्हें ट्रिस्टन थॉम्पसन जैसा बॉयफ्रेंड मिला है, अभी वह सफल रियलिटी शो भी कर रही है और अब तो यह अफवाह भी आने लग गई कि वह प्रेग्नेंट है. अब इससे ज्यादा खुशी की बात एक औरत के लिए क्या हो सकती है.
खबरों के अनुसार उन्होंने यह बात सिर्फ अपनी फैमिली को ही बताई है क्योंकि अभी यह सब बहुत अर्ली स्टेज में है और वह इस बात को पब्लिक के सामने ले जाने से पहले इंतजार करना चाहती हैं. ख्लोए हमेशा से ही मां बनना चाहती थी और यह बात जो खुद कई बार बोल चुकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal