नई दिल्ली: ठंड और धुंध ने ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लगा दिया है. शनिवार सुबह दिल्ली में घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिला. कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली 25 ट्रेनें लेट हो गई, जबकि 4 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया. 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण तमाम ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं.
#Delhi: 25 trains running late, 4 rescheduled and 6 cancelled due to fog.
— ANI (@ANI) December 2, 2017
1 दिसंबर से कई ट्रेनों में बदलाव
कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे ने 1 दिसंबर से कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है. वहीं, कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 1 दिसंबर के बाद से भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों को यह जरूर चेक कर लें कि कौन सी ट्रेन को रद्द किया गया है. और किसका रूट बदल गया है. भारतीय रेलवे ने 23 से भी अधिक ट्र्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें 1 दिसंबर से लेकर 13 फरवरी, 2018 तक रद्द रहेंगी.
इसमें 12179 इंटरसिटी, 13257 जनसाधारण, 14005 लिच्छवी, 14207 पद्मावत, 14211 इंटरसिटी, ट्रेन नंबर 14217 ऊंचाहार, ट्रेन नंबर 14221 एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14235 एक्सप्रेस समेत अन्य शामिल हैं.