कानपुर। नौबस्ता में एक युवक ने बीटेक छात्रा को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाने के बाद दुष्कर्म किया। वह एमएमएस बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता रहा। बड़ी बहन के मोबाइल फोन पर अश्लील फोटो और वीडियो क्लिप आने पर मामला खुला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चौबेपुर के एक कालेज से बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा से करीब डेढ़ माह पहले अजय शर्मा नाम के युवक ने खुद को प्लेसमेंट एजेंसी का कर्मी बताते हुए बात शुरू की। छात्रा के मुताबिक आरोपी उसे अपने चाची के घर ले गया। वहां चाची ने कोल्डड्रिंक दिया जिसको पीने के बाद वह बेहोश हो गई। होश आने पर वह एक कमरे में थी।
उसने विरोध जताया तो अजय ने बनाया गया एमएमएस दिखाया। इसके बाद से वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। डरा धमकाकर उसने घरवालों का नंबर और बड़ी बहन की फोटो भी उसके मोबाइल से ले ली। दोनों बहनों की अश्लील फोटो बनाकर बड़ी बहन के वाट्सएप पर भेजी तो घर वालों को जानकारी हुई। पीडि़ता नौबस्ता थाने पहुंची लेकिन, सुनवाई नहीं हुई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने अजय व उसकी चाची के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।