कोलकाता : एक ओर 8 नवंबर को पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद 1000 और 500 के नोटों को बदलने और बैंकों में जमा करने के लिए पिछले 48 दिन से जनता बैंकों के सामने कतार में हैं. पूरे देश में बैंकों के सामने लंबी-लंबी लाइने लगी हैं,वहीँ दूसरी ओर जरूरतमंदों के अपने पुराने नोटों को कुछ कालाबाजारी करने वालों से कम कीमत पर बदलने की भी मामले सामने आए हैं. 1000 के 800 और 900 तो 500 के 400 और 450 रुपये में बदले जा रहे हैं.लेकिन आप यह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि कोलकाता के एक बाजार में 1000 के पुराने नोट के बदले 1100 रुपए मिल रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार इसकी वजह शेल कंपनियां हैं. इन कंपनियों को अपनी बैलेंसशीट में कैश दिखाना होता है.लेकिन तीसरी तिमाही में कंपनियों को कैश दिखाने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. कंपनियों को काफी बड़ी संख्या में नोट (कैश) चाहिए, लेकिन नोटबंदी से बाजार में नोटों की खासी कमी आ गई है, ऐसे में कंपनियों को ‘कैश इन हैंड’ दिखाने में परेशानी आ रही है. इसीलिए ये कंपनियां ज्यादा कीमत पर भी कैश इकट्ठा कर रही हैं. पुराने नोटों को दिसंबर माह के बाद बैंकों में जमा नहीं किया जा सकेगा. ऐसी दशा में आम लोगों के पुराने नोटों को बैकों में जमा कराने के साथ-साथ वो कंपनियां भी जुगत भिड़ाने में लगी हैं, जिन्हें कैश की जरूरत है.यहां 1000 रुपए के नोट 1100 रुपए में ख़रीदे जा रहे हैं.