जालंधरःपंजाब में नेता प्रतिपक्ष बदलने के बाद आम आदमी पार्टी में बगावत के सुर खत्म होने के नाम नहीं ले रहे है। यहां एक पंजाब के वरिष्ठ नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने बठिंडा में रैली कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इस रैली को असफल बनाने के लिए पंजाब विधायकों की दिल्ली में बैठक बुलाई है। इस फूट का फायदा उठाते भाजपा ने अपने ट्विटर पेज पर गुरप्रीत घुग्गी की वीडियो डालते लिखा है कि केजरीवाल की कहानी, उन्हीं के पूर्व साथी की जुबानी।
इस वीडियो में गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने कहा कि पंजाब का प्रधान बनने के बाद उन्हें समझ आया की केजरीवाल का मकसद पैसे इकट्ठा करना है। इनके इरादे कुछ और ही हैं। वह सत्ता का लालची है। उसका मकसद प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचना था। वह केजरीवाल से खासे प्रभावित थे। इसलिए अपने करियर को दरकिनार कर उनके साथ जुड़ गए। प्रधान बनने के बाद उनकी आंखें खुली। केजरीवाल ने जो सब्जबाग दिखाए। वह उनको पूरा करने में असफल रहे।
केजरीवाल की कहानी, उन्ही के पूर्व साथी की ज़ुबानी। गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने कहा कि पंजाब का प्रधान बंनने के बाद मुझे समझ आया की केजरीवाल का मक़सद पैसे इकट्ठा करना है और इनके इरादे कुछ और ही हैं। pic.twitter.com/Uduge74xLf
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 2, 2018
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal