इडिनबर्ग। मुहम्मद आबाद नाम के शख्स आजकल फिर चर्चाओं में हैं। यह स्काटलैंड में रहते हैं और इनकी चर्चा का कारण है कृत्रिम पेनिस। दरअसल इसकी वजह से उनके पास रोजाना सैकडों महिलाओं के मैसेज और फोन आ रहे हैं। ये सब उनके साथ एक रात के लिए सोना चाहती हैं।
खास बात ये है कि आबाद का निजी अंग कृत्रिम, यानि एक सर्जरी के बाद लगाया गया है। 44 साल के आबाद महज छह साल के थे, जब उन्होंने एक भंयकर हादसे में अपने पेनिस को गंवा दिया। इस घटना के बाद आबाद बड़े हुए लेकिन शारीरिक सबंध बनाना उनके लिए संभव नहीं था।
2012 में पहली बार आबाद ने एक सेक्स वर्कर के साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन एक-दूसरे के साथ रहने के बाद जब आबाद ने इस महिला के साथ संबंध बनाए तो ये डॉक्टरों के लिए भी दिलचस्पी का विषय बना।
118 बार के ऑपरेशन के बाद कृत्रिम अंग लगाए जाने के बाद आबाद की सेक्स लाइफ डॉक्टरों के बीच भी चर्चा में रही है लेकिन पिछले कुछ समय से आबाद को एक नया अनुभव हो रहा है।
कृत्रिम पेनिस का अनुभव है बड़ी वजह
आबाद का इस बारे में कहना है कि कई महिलाओं ने मैसेज करके कहा है कि वो कृत्रिम पेनिस से सेक्स का अनुभव करना चाहती हैं, क्योंकि ये अपने आप में एक नया अनुभव होगा।
कई महिलाएं इसलिएं भी आबाद को मैसेज कर उनके साथ सेक्स करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि बायोनिक पेनिस से आबाद घंटों तक सेक्स करते रहेंगे।
वहीं आबाद का कहना है कि वो 44 साल के हो चुके हैं और अब एक जीवनसाथी को तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अब एक लड़की की तलाश है, जो पूरी उम्र मेरे साथ रहे। आबाद ने कहा कि मैंने माता-पिता को ही अपने लिए दुल्हन ढूंढ़ने की बात कही है।