चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने एक और नए हैंडसेट को लांच करने की तैयारी पूरी कर ली है. कम्पनी का ये नया स्मार्टफोन रेडमी एस 2 होगा. शाओमी ने इसकी लांच डेट भी घोषित कर दी है. कम्पनी रेडमी एस 2 स्मार्टफोन को 10 मई को लांच करने जा रही है. बता दें कि कंपनी अपनी नई एस सीरीज के स्मार्टफ़ोन लांच करने जा रही है. शाओमी ने इस स्मार्टफोन का एक टीजर भी जारी किया है. टीजर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हैंडसेट दिखने में रेडमी नोट 5 प्रो और एमआई 6 एक्स की तरह ही है. हालांकि इस स्मार्टफोन को भारत में लांच किया जायेगा कि नहीं, इसकी कोई पुख्ता जानकारी मुहैया नहीं कराई गयी है. 
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रेडमी एस 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा. वहीँ इस हैंडसेट में 5.99 इंच का एचडी डिस्प्ले पेश किया जायेगा. जबकि ये स्मार्टफोन 2जीबी, 3जीबी व 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 16जीबी, 32जीबी व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. इसके कैमरा की बात करें तो कंपनी इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप पेश करने वाली है. जो कि 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के सेंसर से लैस होगा. वहीँ सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया जायेगा.
रेडमी एस 2 स्मार्टफोन के अन्य फीचर की बात करें तो कंपनी इसमें ग्रैविटी सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर उपलब्ध कराएगी. पॉवरबैकप के लिए इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी पेश की जा सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal