महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में एमए इन जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन के छात्र अनिकेत श्रीवास्तव को अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक से नवाजा गया। सोनभद्र स्थित विश्वविद्यालय के एनटीपीसी परिसर के छात्र अनिकेत ने परीक्षा में 7.900 सीजीपीए के साथ सफलता अर्जित की है।
बुधवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. सरोज चूड़ामणि और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों अनिकेत को स्वर्ण पदक दिया गया। यूपी के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पत्रकारिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक दिया गया है।
इसी क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एनटीपीसी परिसर के छात्र अनिकेत को सर्वाधिक अंक हासिल करने पर ये पदक दिया गया। मूल रूप से सोनभद्र के डाला नगर पंचायत निवासी अनिकेत के पिता संजय श्रीवास्तव व्यवसायी और माता अलका श्रीवास्तव गृहिणी हैं।
अनिकेत ने अपनी इस सफलता का श्रेय पत्रकारिता विभाग के शिक्षक डॉ. छोटेलाल प्रसाद और अन्य शिक्षकों के साथ मां-पिता को दिया है। अनिकेत ने कहा कि एनटीपीसी में विश्वविद्यालय प्रशासन को संसाधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए।