कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाओं के बीच अमर सिंह ने कांग्रेस का साथ देने के पुराने अनुभव को कड़वा बताया है। उन्होंने कहा कि है कि उन्हें और मुलायम सिंह यादव को जो अनुभव हुआ था शायद अखिलेश को इन अनुभवों के बारे में पता नहीं इसलिए वे कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कर रहे हैं।बड़े पद पर हैं। उनको काफी अनुभव है। मगर नेता जी (मुलायम सिंह यादव) और मेरा कांग्रेस के साथ जाने का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। अमर सिंह ने कहा कि रालोद नेता अजित सिंह ने 2008 में विश्वास मत के दौरान भाजपा को वोट दिया। मगर यूपीए दो में उनको कैबिनेट मंत्री बनाया गया और हमने तिहाड़ जेल की हवा खाई। शायद अखिलेश को इसका अनुभव नहीं है। अमर सिंह ने कहा कि हम तो नदी नाले है। कांग्रेस तो समुद्र है। इसका मुझे अहसास हो चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal