कौरी (जम्मू कश्मीर). जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर बना सबसे ऊंचा पुल भूकंप और भीषण विस्फोट झेलने की क्षमता भी रखता है. यह पुल राज्य में रियासी जिले में चिनाब नदी के ऊपर निर्माणाधीन है. इस रेलवे पुल पर रिक्टर पैमाने पर 8 की तीव्रता वाले भूकंप और भीषण विस्फोट का असर नहीं होगा. इसे विश्व का सबसे ऊंचा पुल कहा जा रहा है. 
पुल के संबंध में यह महत्वपूर्ण जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने दी. उन्होंने कहा कि कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला मेहराब पुल रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा है. इसमें आतंकवादी खतरों और भूकंप से सुरक्षा के लिए व्यवस्था होगी.
इस पुल का निर्माण 1250 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. चिनाब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर बनने वाला यह पुल पेरिस के एफिल टॉवर से भी 30 मीटर ऊंचा है. इसके मई 2019 में बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है.
रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग) एम के गुप्ता ने कहा जम्मू कश्मीर आंतकवादी घटनाओं और भूकंप की आशंकाओं वाला क्षेत्र है ऐसे में रेलवे, ‘ऐसे किसी भी खतरे से निपटने के लिए रक्षा बलों से विचार-विमर्श कर सुरक्षा तंत्र स्थापित करेगी.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal