भारत में आए हर रोज रेप की घटना आती रहती है। जैसा की आप भी देखते है दरिदें लड़की महलिओं को किडनेप करके उनके साथ छेड़छाड़, रेप जेैसी घिनेनी हरकतें को अंजाम देते हैं।. लेकिन अभी तक लोगो की सोच में महिलाओ को लेकर कोई बदलाव देखने को नही मिलता हैं छेड़खानी और रेप की घटनाए दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही हैं.

कभी 2 साल की बच्ची तो कभी 20 की लड़की यहा तक की बुजर्ग महिला भी हर रोज रेप का शिकार होती दिख रही है।जैसा की सभी जानते है दिल्ली में तोे दरिदं गी काफी हदों तक बढ़ गई है।जिसमें हम बताने जा रहें है आपको ऐसे मामले के बारें में जिसमें एक शख्स कमरे में लड़की के साथ कुछ नही कर पाया तो उसने गंदा काम करने के लिए कार का सहारा लिया।
बड़ी खबर: चलती बस में BJP नेता ने बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
जी हां हम बात कर रहें हरियाणा के रोहतक की जिसमें पुलिस ने कच्चा चमारिया रोड स्थित श्मशान घाट से कार में देह व्यापार करते एक युवक सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि एक युवक तीन महिलाओं को कार में बैठाकर कच्चा चमारिया रोड स्थित श्मशान घाट पर खड़ा है। आरोपी वहां ग्राहक के इंतजार में खड़ा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal