हाल ही में खबर आई है कि अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ़ोन कर शुक्रिया अदा किया. उन्होंने भारत और अमेरिका के रिश्ते की बात कही साथ ही दोनों नेताओं के बीच डिफेंस, सिविल न्यूक्लियर एनर्जी और संबंधों को लेकर बात हुई.
ज्ञात हो आपको कि ओबामा का राष्ट्रपति का कार्यकाल 20 जनवरी को ख़त्म होने जा रहा है. वही इसी दिन डोनाल्ड ट्रम्प नए प्रेसिडेंट की शपथ लेंगे. ओबामा ने रिपब्लिक डे की परेड को याद करते हुए 68th रिपब्लिक डे एनिवर्सरी पर मोदी को बधाई दी और कहां कि भारत अमेरिका का एक बड़ा डिफेंस पार्टनर रहा है. उसने क्लाइमेट चेंज से निपटने को लेकर भी अहम भूमिका निभाई है.
वही यूएस के सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल का मानना है कि दोनों नेताओं के बीच गहरी दोस्ती है, लेकिन वे एक-दूसरे की लीडरशिप और वैल्यूज का सम्मान भी करते हैं. “दोनों नेता एक-दूसरे की काफी तारीफ करते रहे हैं
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal