आमतौर पर माना जाता है कि महिलाओं को लंबे कद वाले पुरुष ज्यादा भाते हैं. लेकिन एक नई रिसर्च के मुताबिक, ये सिर्फ एक मिथ है. जानिए, क्या कहती है ये रिसर्च.
क्या कहती हैं रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, अगर आप ज्यादा लंबे, ज्यादा गोरे और ज्यादा सुंदर नहीं हैं तो चिंता ना करें क्योंकि एक प्रमुख डेटिंग साइट का कहना है कि महिलाएं अब उन पुरुषों को ज्यायदा पसंद करती हैं जिनका कद छोटा या सामान्य है.
क्यों की गई ये रिसर्च-
मैच डॉट कॉम के द्वारा की गई रिसर्च में लाखों सदस्यों के प्रोफाइल का विश्लेषण किया गया जिसमें पाया गया कि महिलाओं को आम तौर पर छोटे कद वाले पुरुष ही पंसद आते हैं. इससे पहल आई रिसर्च ये साबित कर चुकी थी कि महिलाओं की पहली पसंद लंबे कद-काठी वाले पुरुष होते हैं. महिलाओं के लिए पुरुषों की हाइट बहुत मायने रखती है. मैच डॉट काम ने इस रिसर्च के विपरीत ये रिसर्च की.
कैसे की गई ये रिसर्च-
मैच डेटिंग वेबसाइट ने 2017 में अपने सदस्यों की डेटिंग का विश्लेषण किया लेकिन रिजल्ट अलग अलग स्तर पर हैरान करने वाले थे.
ये भी पढ़े: आप समझ नहीं पाएंगे कौन है दोषी, इस वजह से बेटी ने पिता के साथ संबंध बनाए
रिसर्च के नतीजे-
रिसर्च में पाया गया कि एक लड़का एक लड़की में उसके लंबे सुनहरे बाल और उसकी नीली आंखों को देखता है. 2011 के सर्वे के मुताबिक, लगभग 2000 लोगों में से 60% लोगों ने लड़की के सुनहरे बालों को ही पसंद किया. जबकि महिलाओं ने बॉडी टाइप के बजाय पुरुषों से अपनी कंपैटिबिलिटी पर ज्यादा फोकस किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal