मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित बिहार सरस मेला–2025 का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हस्तशिल्प, लोककला और जीविका दीदियों द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान में आयोजित बिहार सरस मेला 2025 का भ्रमण किया और मेले में की गई व्यवस्थाओं तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बिहार सरस मेला–2025 का आयोजन 12 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि इस मेले में बिहार के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों से आए कारीगर और उत्पादक अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। मेले में हस्तशिल्प, लोककला, हस्तकरघा उत्पादों के साथ-साथ देशी व्यंजनों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है।
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और वहां प्रदर्शित उत्पादों की जानकारी ली। इस मौके पर उपस्थित उत्पादकों एवं विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि मेले में प्रदर्शित सामान को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और बिक्री भी अच्छी हो रही है। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सुविधाएं बेहतर हैं।
जीविका दीदियों द्वारा निर्मित उत्पादों दिखाई खुशी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरस मेला की अपनी एक अलग पहचान है। मेले में लगाए गए उत्पादों को देखकर खुशी होती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविका दीदियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और उनके जीविका संवर्द्धन तथा स्वरोजगार के लिए सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जताई कि मेले में जीविका दीदियों द्वारा निर्मित उत्पादों के कई स्टॉल लगाए गए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री हिमांशु शर्मा सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal