एम्स बठिंडा में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त है। इच्छुक अभ्यर्थी तुरंत ही आवेदन करें। इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन फॉर्म भी निर्धारित पते पर भेजना होगा।
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म और आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके ऑफलाइन माध्यम से निर्धारित पते “रिक्रूटमेंट सेल, प्रशासनिक ब्लॉक, मंडी डबवाली रोड, एम्स, बठिंडा-151001, पंजाब” पर सायं 5 बजे तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से पहुंचाना होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1080 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 590 रुपये का भुगतान करना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता
अभ्यर्थी का एमडी/ एमएस/ डीएनबी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा 28 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार की आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal