कहते हैं ब्रिटेन का सूरज कभी अस्त नहीं होता। हो सकता है यह बात सच हो, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब इसका सूरज अस्त भी हुआ। 31 अगस्त 1997 को ऐसा ही वक्त ब्रिटेन के इतिहास में आया था। इसकी वजह बनी थी फ्रांस में राजकुमारी डायना की मौत। ये वही राजकुमारी डायना थी जो कभी प्रिंस चार्ल्स की बीवी हुआ करती थीं। लेकिन इन दोनों के बीच आए मनमुटाव के बाद दोनों अलग हो गए थे। 1 जुलाई 1961 में ब्रिटेन में जन्मी खूबसूरत जॉन स्पेंसर के लिए उनकी शादी-शुदा जिंदगी बहुत खूबसूरत कभी नहीं रही। उनकी मौत के बाद न मालूम कितने खुलासे उनकी शादी-शुदा जिंदगी और उनके बाद की जिंदगी को लेकर हुए थे। हालांकि डायना के बेटे प्रिंस हैरी अपनी मां को कभी नहीं भूल सके। उन्होंने एक इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा भी किया था।
बेहद धूम-धाम के साथ हुई शादी
बहरहाल, सबसे पहले आपको बता दें कि 29 जुलाई 1981 को सेंट पॉल्स कैथेड्रल में राजकुमार चार्ल्स के साथ डायना की शादी बेहद धूम-धाम के साथ हुई थी। उनके इस शादी समारोह की तस्वीरों को पूरी दुनिया ने अपनी टीवी स्क्रीन पर देखा था। शादी के बाद उन्हें वेल्स की राजकुमारी, कॉर्नवाल की डचेज, रोथसे की डचेज, चेस्टर की काउंटेस, और रेनफ्र्यु की बैरोनेस जैसी कई उपाधियां भी मिलीं। लेकिन किसी को नहीं पता था कि इस खूबसूरत राजकुमारी का अंत इतना भयावह होगा। जिस शाही जोड़े को पूरी दुनिया ने अपना आशीर्वाद दिया था वही लोग उनके निधन पर आंसू बहा रहे थे।