गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद विजय रुपाणी के नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए मुहर लग गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उनके नाम की घोषणा की। उनके साथ ही नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री बने रहेंगे। 
एक बार फिर मुख्यमंत्री चुने गए विजय रुपाणी ने कहा कि जनता उन्हें 27 साल तक बहुमत में लाई है। उन्होंने लोगों के इतने साल तक रखे गए इस विश्वास को एक बड़ी जीत बताया। वहीं, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गुजरात की जनता भरोसा दिलाया कि वह और सीएम रुपाणी पार्टी के सदस्यों की मदद से पिछली सरकार की तरह लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे।
माना जा रहा है कि रुपाणी को सीएम बनाने का फैसला करके पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि राज्य में सरकार ने अच्छा काम किया है। पार्टी लोगों तक यह बात पहुंचाना चाहती है कि रुपाणी और पटेल के नेतृत्व में सरकार ने राज्य का विकास किया है और पीएम नरेंद्र मोदी के सीएम पद छोड़ने के बाद राज्य को आगे लेकर गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal