ऋषिकेश: आईडीपीएल व आसपास क्षेत्र में अब तक तेंदुए की दस्तक रहती थी, मगर अब यहां बाघ को देखे जाने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे आईडीपीएल कैनाल गेट के समीप आयकर विभाग के कार्यालय से लगी सड़क पर बाघ को देखा गया। यह बाघ आईडीपीएल की अंदरूनी सड़क को पारकर पुराने जीएम आवास से सटी झाड़ियों में में जाकर गायब हो गया।
इस दौरान वहां से भाजपा की जिला महामंत्री रविंद्र राणा बापू ग्राम लौट रहे थे। अचानक बाघ ने दौड़कर सड़क को पार किया। रविंद्र राणा ने मौके से ही वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को यहां बाघ देखे जाने की सूचना दी। इस इलाके में वन विभाग द्वारा पूर्व में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा गया था, मगर यहां पहली बार बाघ को देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। वन क्षेत्राधिकारी एमएस नेगी ने बताया कि मौके पर वन कर्मियों की टीम को भेजा गया है। संबंधित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि संभवता राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से निकलकर यह बाघ यहां पहुंचा है।