उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और अगले दो दिन मौसम करवट बदल सकता है। वैसे तो मंगलवार को भी कई इलाकों में बादल मंडराते रहे, लेकिन अगले दो दिन वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं।
देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मतदान के दिन भी दिनभर बादल छाये रहने से लेकर हल्की वर्षा की आशंका है। इसके अलावा चोटियों पर भी हिमपात हो सकता है। ऐसे में पहाड़ से मैदान तक पारे में भी गिरावट आने की संभावना है।
राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चल रही है, लेकिन वर्षा-बर्फबारी न होने से पारे में वृद्धि दर्ज की गई है। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है। जिससे कड़ाके की ठंड कम हो गई है। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक हैं। हालांकि, प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार हैं।
आज और कल प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज और कल बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें और चोटियों पर हिमपात के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने से लेकर कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि को लेकर भी चेतावनी दी गई है।
मैदानी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज बुधवार को प्रदेशभर में आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रहने के आसार हैं। नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और देहरादून में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है। गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम से हल्की बर्फबारी व बौछारों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी वर्षा की आशंका है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 23.1, 9.0
ऊधमसिंह नगर, 23.2, 8.8
मुक्तेश्वर, 18.5, 8.6
नई टिहरी, 17.3, 8.8
अल्मोड़ा में दिन भर करवट बदलता रहा मौसम
अल्मोड़ा में दिन भर मौसम करवट बदलते रहा। ठंडी हवाएं भी चलती रही। कुछ जगहों पर बारिश की संभावनाएं भी बताई जा रही है। मंगलवार को सुबह से ही जिले में आसमान में बादल छाए रहे। बादलों के बीच सुबह हल्की धूप के साथ शुरुआत हुई। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। दोपहर तक सूरज बादलों की ओट में छिप गया और ठंडी हवाओं से पारा नीचे गिर गया। शाम के समय कुछ देर के लिए धूप खिली। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। बारिश की भी संभावनाएं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal