राज्य में चल रहे नगर निकायों के नामांकन के लिए शनिवार और रविवार को भी भारतीय स्टेट बैंक, कोषागार और उपकोषागार खुले रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेज दिया है।
दरअसल, नामांकन जमा कराने की प्रक्रिया 27 से 30 दिसंबर के बीच पूरी होगी। प्रत्याशियों को नामांकन से पहले इससे संबंधित नया खाता सरकारी बैंक में खुलवाना होता है। चूंकि 28 को शनिवार और 29 को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
इसलिए नामांकन की तैयारी में लगे प्रत्याशी परेशान थे। शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा। इसमें कहा गया है कि वे अपने जिले में एसबीआई की शाखाएं खुलवाएं ताकि प्रत्याशियों को खाता खुलवाने में दिक्कत न आए।
पोस्टल बैलेट जारी करने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को नगर निकाय चुनाव के लिए डाक मतपत्र जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। आयोग के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, ऐसे वोटर जिनका नाम निकाय की मतदाता सूची में है और वे भारतीय सेना, केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल, किसी राज्य के सशस्त्र बल या किसी ऐसे बल, जो आर्मी एक्ट 1950 के तहत आता है, के अधीन हैं, उन्हें डाक मतपत्र भेजने की कार्रवाई शुरू की जाए।
खाते के माध्यम से ही प्रत्याशियों के चालान की राशि जमा कराई जाती है। राहुल कुमार के मुताबिक, प्रत्याशी आईएफएमएस उत्तराखंड की ई-चालान वेबसाइट पर भी यूकोष यूजर क्रिएट करके या क्विक-पे के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन, जमानत राशि का भुगतान कर सकते हैं। चालान का हेड 8443001210501 है।
मेयर एक व अध्यक्ष पदों पर चार नामांकन
नगर निकाय चुनाव में नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को मेयर पद पर एक व अध्यक्ष पदों पर चार ने नामांकन किया। नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर तीन और नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर एक नामांकन हुआ। सभासद, वार्ड सदस्य पद पर कुल 64 नामांकन हुए। नगर निगम के सभासद पद पर 19, नपा परिषद के वार्ड सदस्य 43 और नगर पंचायत में वार्ड सदस्य पर दो नामांकन किए गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal