लॉस एंजेलिस। रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर की एक तस्वीर ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। तस्वीर में वह अपने बटक का प्रदर्शन कर रही हैं। वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, तस्वीर में बरगंडी रंग के अंत: वस्त्र पहनी अभिनेत्री मादक अदाओं से कैमरे की ओर देख रही हैं।
काइली जेनर की तस्वीर वायरल
विवाद से बचने के लिए उनके बटक के ऊपर एक इमोजी कप केक भी रखा हुआ है।
आगामी वर्ष 2017 का कैलेंडर तैयार करने के सिलसिले में काइली हाल ही में अमेरिकन फैशन और पोट्र्रेट फोटोग्राफर टेरी रिचर्डसन के साथ जुड़ी हैं।
काइली के पास 17 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत का एक मैन्शन लॉस एंजिलिस में भी है। ये मैन्शन तकरीबन 4900 स्क्वेयर फीट एरिया में फैला है। इसके अलावा हिडन हिल्स में भी 40 करोड़ रुपए का एक मैन्शन और भी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal