मध्यप्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, वहां के रीवा जिले में एक शख्स के पेट से लोहे का पांच किलो सामान निकाला गया है। इसे वह सबसे छिपकर निगल जाता करता था। जो सामान मिला है उसमें चेन, सिक्के और शेविंग ब्लेड तक शामिल हैं। जिस शख्स के पेट से यह सब निकला उसका नाम मोहम्मद मसूद है, वह सतना जिले का रहने वाला है।
मसूद का इलाज 18 नवंबर को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में हुआ, वहां वह पेट दर्द की शिकायत के बाद भर्ती हुआ था। डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने कुछ टेस्ट और एक्स-रे किए थे जिससे असल परेशानी का पता चला।
मसूद के पेट से डॉक्टरों ने 10-12 शेविंग ब्लेड, चार बड़ी सूंई, एक चेन, 263 सिक्के निकाले हैं। इसके अलावा पेट में कांच के कुछ टुकड़े भी मिले थे। मसूद का इलाज छह डॉक्टरों की टीम ने मिलकर किया था।
रीवा में इलाज के लिए आने से पहले मसूद ने छह महीने तक अपने घर के पास भी इलाज करवाया था, लेकिन वहां असल बीमारी का पता ही नहीं चल पाया था। डॉक्टरों ने बताया है कि मसूद की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है और वह छिप-छिपकर उन चीजों को निगल जाता।