सऊदी से सोशल मीडिया पर सीएम योगी की फोटो के साथ किया विवादित पोस्ट

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो में छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी युवक सऊदी अरब में रहता है। हाल ही में जब वह भारत वापस लौटा, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

घटना का पूरा सच
मामला चरथावल थाना क्षेत्र का है। पुलिस को 28 सितंबर को सूचना मिली कि गांव कुल्हाड़ी निवासी कुर्बान उर्फ अल्तमस नाम के युवक ने सऊदी अरब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रूप में अपलोड किया है। पुलिस ने इस पर तुरंत केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई
रविवार को जब कुर्बान भारत लौटा, तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद युवक ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी। चरथावल थाना के सीओ सदर रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि मामला गंभीर था और इस पर कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर कानून का उल्लंघन करता है या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।सीओ ने यह भी कहा कि समाज की शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने दर्ज की ये धाराएं
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 353(2) बीएनएस और धारा 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com