इस विधायक ने फेसबुक पर LIVE होकर दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते पकड़ रंगे हाथ
January 5, 2018
पंजाब, बड़ीखबर
बिजली चोरी के आरोप में नामजद का बहाना बना युवक से पांच हजार रुपये मांगने वाले बिजली चोरी थाने के सब इंस्पेक्टर और एएसआई को पांच हजार रुपये लेते हुए पंजाब के लुधियाना से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने पीएयू गेट नंबर एक के पास रंगे हाथ पकड़ लिया।
बैंस ने दोनों मुलाजिमों से पैसे वापस लेकर पीड़ित व्यक्ति को दिए और इसे सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव चलाया। मुलाजिमों ने माफी मांग कर जान छुड़ाई, लेकिन विधायक बैंस ने कहा कि इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाएगी।
विपिन कुमार नाम के युवक ने कुछ समय पहले एक दुकान किराए पर ली थी। करीब डेढ़ महीने पहले बिजली चोरी थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और एएससआई उसके पास गए और कहा कि उसने एक दुकान किराए पर ली थी और उसके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ है। वह उसे गिरफ्तार करने आए हैं।
जब विपिन ने कहा कि वह दस महीने पहले दुकान खाली कर चुका है तो पुलिस मुलाजिम उसे धमकाने लगे। कुछ समय बाद दोनों मुलाजिम लेन देन की बातों पर आ गए और कहा कि इस तरह मामला निपट सकता है। पुलिस मुलाजिमों की धमकियों से डरे युवक ने इसकी शिकायत विधायक सिमरजीत सिंह बैंस से की।
बैंस ने अपनी टीम के कुछ सदस्यों को सारा मामला चेक करने की बात कही। पुलिस मुलाजिमों ने सीधे तौर पर विपिन से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। विपिन को मुलाजिमों ने गेट नंबर एक के पास बुलाया। विपिन ने इस बारे में विधायक को बताया तो सभी वहां चले गए।
जब विपिन ने पैसे देने चाहे तो मुलाजिम ने अपनी गाड़ी के पीछे रखने को बोल दिया। इसी दौरान विधायक बैंस ने दोनों को काबू कर लिया। जिसके बाद दोनों मुलाजिमों ने अपनी जान माफी मांगकर छुड़ाई। विधायक बैंस ने कहा कि लोक इंसाफ पार्टी का पहला कदम भ्रष्टाचार को खत्म करने का है। इसके बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों और पुलिस के पास शिकायत की जाएगी।
इस विधायक ने फेसबुक पर LIVE होकर दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते पकड़ रंगे हाथ 2018-01-05