पाकिस्तान के युवा ओपनर इमाम उल हक वनडे में 150 प्लस का स्कोर करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 131 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 151 रन की पारी खेली। इमाम ने 23 वर्ष की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर 1983 विश्व कप में बनाया गया दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। यह इमाम के कॅरिअर का सर्वोच्च स्कोर भी है।

ऐसा रहा पूरा मुकाबला- बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (128) और जेसन रॉय (76) ने पहले विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की जीत की नींव रखी। जो रूट ने 43, मोइन अली ने नाबाद 46 और कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 358 रन बनाए थे। आसिफ अली ने 52 और हैरिस सोहेल ने 41 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने चार विकेट चटकाए।
इस तरह बनाया रिकॉर्ड- कपिल ने इंग्लैंड में जिंबाब्वे के खिलाफ 24 साल की उम्र में नाबाद 175 रन की धुआंधार पारी खेली थी। इमाम की रिकॉर्ड पारी के बावजूद पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों छह विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पाक से मिले 359 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 31 गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
